ये आज का 15 अगस्त है
देश को याद करने का वक्त है
चलो संदूक में धूल फांक रही भावनाओं को निकालें
उनकी पर जमी धूल झाड़ें,
साफ करें और शो केस में सजा दें
फिल्मी गीतों की धुन गुनगुनाकर देश भक्ति दिखाएं
आजकल कुछ करने का नहीं, दिखावे का वक्त है
ये आज का 15 अगस्त है
देश को याद करने का वक्त है
चलो किसी शहीद के स्मारक पर जाया जाए
वहां जाकर एक अच्छा सा फोटू खिंचवाया जाए
ये प्रचार और प्रसार का वक्त है।
ये आज का 15 अगस्त है
चलो दोस्तों की महफिल सजाई जाए
मिलकर पार्टी मनाई जाए
कई दिनों में साथ मिली छुट्टी का वक्त है
ये आज का 15 अगस्त है
देश को याद करने का वक्त है
भारत मल्होत्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
vah kya likha he. haqikat ko aina dikha diya tumne
जवाब देंहटाएं